नीमराणा (अलवर). जिले के एक गांव में नाबालिग से अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने नीमराणा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नीमराणा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल को नीमराणा थाने के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव कुएं में डाल कर फरार हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट मृतका के परिजनों की ओर से नीमराणा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था.