बानसूर (अलवर).बानसूर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिस्टल से युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. इस मोस्टवांटेड क्रिमिनल पर और भी कई चार्जेस हैं.
बहरोड़ डीएसपी अतुल शाहू ने प्रेस वार्ता कर बताया कि क़रीब दो माह पूर्व 28 अक्टूबर को बानसूर के बुटेरी टोल पर दिनदहाड़े दो युवक शीशराम गुर्जर व उसके साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और सो रहे युवक के सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. और गुजरात, आसाम, सहित कई राज्यों में दबिश दी गई.