राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ में युवती की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार - Alwar Crime News

अलवर के रामगढ़ में बुधवार को मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दुपट्टे से गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी थी.

रामगढ़ में युवती की हत्या, हत्या का आरोपी गिरफ्तार, Alwar news, Murder accused arrested in ramgarh
रामगढ़ में युवती का हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 10:12 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. वहीं रामगढ़ पुलिस ने 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

रामगढ़ में युवती का हत्यारा गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रामगढ़ कस्बे में बुधवार दोपहर में सीएचसी के पास शेखावत के बाग में 22 वर्षीय युवती का शव मिला था. शव के गले पर दुपट्टे से गला घोंटकर मारने के निशान और मृतका की आंखें बाहर निकली हुई मिली थी. जिसमें शुक्रवार को रामगढ़ थाना पुलिस ने एसपी तेजस्विनी गौतम और एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशानुसार डीएसपी दीपक शर्मा और थानाधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में खुलासा कर दिया.

ये पढ़ें:RAS अधिकारी का बेटा दोस्तों संग लूट के मामले में गिरफ्तार

एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि रामगढ़ के बालोतकी निवासी राहुल पुत्र प्रभातीलाल सैनी शादी का झांसा देकर 1 वर्ष से युवती का देह शोषण कर रहा था. जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे के करीब उसने युवती बाग में बुलाकर दुपट्टे से गला घोंटकर मार दिया.

युवक ने हत्या करने की वजह युवती द्वारा बार-बार रुपयों की मांग करना बताया. साथ ही उसने बताया कि मंगलवार शाम को भी युवती ने दस हजार रुपए की मांग की थी. बार-बार रुपयों की मांग और आर्थिक तंगी से परेशान हो हत्या को अंजाम देना कबूल किया. इसके साथ ही आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल को बस स्टैंड के पास तोड़कर नाले में फेंकना कबूल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details