बहरोड़ (अलवर). मांडण पुलिस ने मंगलवार देर रात नीमराना बहरोड़ के हिस्ट्रीशीटर महेश रेवाना को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. छह महीने पहले नीमराना पुलिस ने महेश उर्फ पोचा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी लेकिन आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया था.
जिसके बाद से ही बदमाश फरार चल रहा था. बता दें कि महेश उर्फ पोचा पर लूट, डकैती, शराब ठेके पर फायरिंग सहित एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. हिस्ट्रीशीटर बदमाश नीमराना बहरोड़ थाने का वांटेड है.