अलवर. शहर की सदर थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए जमीन खरीद फिरोख्त के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused of crores of land fraud arrested) है. उसके खिलाफ अलवर, जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के थानों में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज है. लंबे समय से यह फरार चल रहा था. पुलिस ने जयपुर से इसे गिरफ्तार किया है. न्यायालय में पेश करके उसे पुलिस रिमांड लिया जाएगा. उसके बाद सभी मामलों से संबंधित पूछताछ की जाएगी. इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
सदर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी रामकेश पर वर्ष 2018 व 2021 में आवासीय योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे लेकर प्लॉट बेचने व प्लॉट पर कब्जा नहीं दिलाने के आरोप लगे. इस तरह के कुछ मामले अलवर में भी सामने आए. इसे लेकर उसके खिलाफ अलवर के सदर थाने में 4 एफआईआर दर्ज हुई. इनमें करीब 30 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. जिनमें आरोपी रामकेश मीणा निवासी टोडाभीम हाल निवासी जगतपुरा जयपुर वांछित चल रहा था. अलवर पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी. इसको गिरफ्तार करने के लिए कई बार पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.