राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अलवर-जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न थानों में मामले दर्ज - धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने करोड़ों रुपए के जमीन खरीद फरोख्त मामले में एक ठग को गिरफ्तार किया (Accused of crores of land fraud arrested) है. आरोपी के नाम अलवर और जयपुर में ठगी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

Accused of crores of land fraud arrested from Jaipur by Alwar police
करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अलवर-जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न थानों में मामले दर्ज

By

Published : Jan 2, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:02 AM IST

जमीनों की धोखाधड़ी से ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

अलवर. शहर की सदर थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए जमीन खरीद फिरोख्त के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused of crores of land fraud arrested) है. उसके खिलाफ अलवर, जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के थानों में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज है. लंबे समय से यह फरार चल रहा था. पुलिस ने जयपुर से इसे गिरफ्तार किया है. न्यायालय में पेश करके उसे पुलिस रिमांड लिया जाएगा. उसके बाद सभी मामलों से संबंधित पूछताछ की जाएगी. इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

सदर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी रामकेश पर वर्ष 2018 व 2021 में आवासीय योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे लेकर प्लॉट बेचने व प्लॉट पर कब्जा नहीं दिलाने के आरोप लगे. इस तरह के कुछ मामले अलवर में भी सामने आए. इसे लेकर उसके खिलाफ अलवर के सदर थाने में 4 एफआईआर दर्ज हुई. इनमें करीब 30 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. जिनमें आरोपी रामकेश मीणा निवासी टोडाभीम हाल निवासी जगतपुरा जयपुर वांछित चल रहा था. अलवर पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी. इसको गिरफ्तार करने के लिए कई बार पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.

पढ़ें:जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों का गबन करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

एक बार फिर से अलवर पुलिस की एक टीम जयपुर के जगतपुरा पहुंची. इस बार पुलिस टीम को सफलता मिली. पुलिस ने रामकेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपी को न्यायालय में पेश किया. पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ करेगी. पुलिस ने बताया कि अलवर, जयपुर, दौसा सहित आसपास के जिलों में आरोपी के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. प्लॉट बेचने के नाम पर यह लोगों से ठगी करता है. अलवर के अलावा आसपास जिलों की पुलिस भी उसे तलाश रही थी. पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Jan 3, 2023, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details