राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में 5 साल की बच्ची का अपहरण कर सुनसान जगह छोड़ा, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - मासूम

अलवर में 5 साल की मासूम बच्ची के अपरहण का मामला सामना आया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद तहकीकात में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बच्ची के साथ मारपीट भी की.

अजय सिंह, एसएचओ, नीमराना

By

Published : Jun 17, 2019, 9:34 PM IST

अलवर. नीमराणा थाना इलाके में 5 वर्षीय एक मासूम के अपहरण का मामला सामाने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की सहायता से मासूम को बरामद कर लिया है. वहीं मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अलवर में 5 साल की मासूम के अपरहण का प्रयास

यह घटना नीमराणा थाना इलाके की है. जहां रविवार देररात घर में घुसकर माता पिता के पास सो रही एक 5 साल की मासूम बच्ची को एक युवक उठा ले गया. आरोपी बच्ची को ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. दरिंदे ने नाबालिग बच्ची की कई बार पिटाई की. परिजनों ने ग्रामीणों ओर पुलिस के सहयोग से बच्ची को ढूंढना शुरू किया तो कुछ देर बाद बच्ची को सुनसान जगह से करीब ढ़ाई घण्टे बाद रोते हुए बरामद कर लिया.

परिजनों ने मामले में पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाया है. फिलहाल गनीमत रही कि बच्ची के परिजनों को जल्द ही घटना का पता चल गया. मासूम के परिजनों का कहना है कि सुबह फेक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो आरोपी बच्ची को ले जाता दिखाई दिया. जिसके बदा ग्रामीणों उसे पकड़ कर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details