राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 2 अप्रैल की घटना के बाद से चल रहा था फरार - rajasthan bhiwari news

भिवाड़ी जिले के चोपानकी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में गत 2 अप्रैल को हुए 14 वर्षीय नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested in molestation case
नबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2021, 5:23 PM IST

भिवाड़ी. पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि घटना के रोज से ही आरोपी अपने रिश्तेदारों में अलग-अलग स्थानों पर छुपता फिर रहा था. उधर घटना के बाद 7 दिन बीत जाने के बाद पीड़ित पक्ष ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू की.

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत...

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के पुनहाना से गिरफ्तार किरने में सफलता पाई है. बता दें कि मामले में पीड़िता के कुएं में कूदने की चर्चा भी जोरों पर रही. उधर पुलिस ने बताया कि आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना था. वहीं, पीड़िता का घर भी आरोपी के निवास से कुछ ही दूरी पर था.

पढ़ें :अलवर : हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

बहरहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. अब इस पूरे प्रकरण में आ रही अलग-अलग बातों पर से जल्द पर्दा उठ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details