राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fraud in Alwar : रिटायर्ड महिला से 21 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर ठगे पैसे - Rajasthan Hindi news

अलवर में रिटायर्ड महिला से 21 लाख से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Fraud with retired woman in Alwar
रिटायर्ड महिला से 21 लाख की ठगी

By

Published : Apr 24, 2023, 3:36 PM IST

अलवर. शहर में एक रिटायर्ड महिला से प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले में सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. लंबे समय से वह फरार चल रहा था. प्रॉपर्टी दिलवाने के नाम पर अलग-अलग समय पर आरोपी ने महिला से पैसे लिए थे. महिला ने जब पैसे वापस करने के लिए कहा तो आरोपी उनको धमकी देने लगा और पैसे देने से मना कर दिया. ऐसे में परेशान महिला पुलिस थाने पहुंची और लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने धोखाधड़ी से विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी को धर दबोचा.

एएसआई रामगोपाल ने बताया कि अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र की मनुमार्ग निवासी रेखा जैन पत्नी सतीश जैन सरकारी विभाग से रिटायर्ड महिला हैं, जिन्होंने 30 मार्च 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया था कि जोहड़ा पटेल नगर निवासी अनिल गुर्जर ने उससे 21 लाख 66 हजार रुपए प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर लिए हैं. पैसे लेने के बाद न प्रॉपर्टी दिलाई न पैसे लौटाए. आरोपी ने अब पैसे देने से मना भी कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को करीब 23 दिन बाद गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. थाईलैंड भेजने के नाम पर फर्जी टिकट देकर ठगी, एयरपोर्ट पहुंचने पर हुआ खुलासा, कई लोगों से 13.5 लाख की ठगी

कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड महिला ने कई बार में पैसे दिए थे. इस तरह आरोपी ने उनसे कुल 21 लाख 66 हजार रुपए ठग लिए, लेकिन प्रॉपर्टी नहीं दिलाई. आखिर में पैसे मांगे तो मना भी कर दिया. आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details