राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पूर्व विधायक से फिरौती मांगने का मामला...आरोपी गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध

अलवर के तिजारा से पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने बुधवार को मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

Case of demanding ransom from former MLA
पूर्व विधायक से फिरौती मांगने का मामला

By

Published : Jun 16, 2021, 11:01 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के तिजारा विधानसभा से पूर्व विधायक मामन सिंह यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. साथ ही पूर्व विधायक से 50 हजार रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी. मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी खजान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने मामले में 15 जून को एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया था.

पढ़ें- अलवर: पूर्व विधायक से व्हाट्सअप पर मैसेज करके मांगी 50 हजार की फिरौती

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 14 जून को तिजारा के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव के फोन पर उनको जान से मारने की धमकी देकर पचास हजार रुपए की मांग की गई थी. आरोपी ने खुद को सुबे राठी गैंग का सदस्य बताते हुए फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह है पूरा मामला...

बता दें, पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक नंबर से उन्हें व्हाट्सएप मैसेज आया था उस नंबर पर जब संपर्क किया गया तो आरोपी ने बताया कि गुरुग्राम में सक्रिय एक गैंग ने उन्हें मारने की सुपारी दी है. अगर वह उन्हें कुछ पैसे दे देंगे तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा. लेकिन मास्टर मामन सिंह ने मैसेज करने वाले को बताया कि उसके पास 50 हजार तो नहीं है लेकिन 20 हजार रुपए हैं. अगर वह कहें तो उसे पहुंचा देंगे. तब धमकी देने वाले ने पैसे तिजारा थाना क्षेत्र के भिंडूसी के पास भेजने को कहा.

बदमाश ने वर्तमान तिजारा विधायक संदीप यादव और अलवर सांसद बाबा बालक नाथ के भी नंबर मांगे. मास्टर मामन सिंह ने नंबर देने से मना कर दिया. जिसके बाद पूर्व विधायक ने तत्काल पुलिस में मामला दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details