बहरोड़ (अलवर). प्रेमी और प्रेमिका को कोर्ट के आदेश पर घर छोड़ने जाते समय बहरोड़ क्षेत्र के बर्डोद कस्बे में किशनगढ़ बॉस थाना प्रभारी और टीम पर लड़की के भाई के हमला करने के मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.
बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि किशनगढ़ बॉस थाने में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. इस पर थाना प्रभारी किशनगढ़ बॉस की ओर से लड़की को बरामद कर बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में लड़की ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी जिस पर कोर्ट के आदेश के बाद थाना प्रभारी टीम सहित लड़की को उसके प्रेमी के घर बर्डोद छोड़ने जा रही थी.