राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ पुलिस पर हमला, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - girlfriend's brother attacked

बहरोड़ पुलिस पर हमले के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश पर प्रेमी-प्रेमिका को घर छोड़ने जाते समय युवती के भाई ने प्रेमिका पर हमला कर दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

By

Published : Sep 7, 2021, 4:49 PM IST

बहरोड़ (अलवर). प्रेमी और प्रेमिका को कोर्ट के आदेश पर घर छोड़ने जाते समय बहरोड़ क्षेत्र के बर्डोद कस्बे में किशनगढ़ बॉस थाना प्रभारी और टीम पर लड़की के भाई के हमला करने के मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.

बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि किशनगढ़ बॉस थाने में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. इस पर थाना प्रभारी किशनगढ़ बॉस की ओर से लड़की को बरामद कर बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में लड़की ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी जिस पर कोर्ट के आदेश के बाद थाना प्रभारी टीम सहित लड़की को उसके प्रेमी के घर बर्डोद छोड़ने जा रही थी.

पढ़ें:जयपुर: कॉन्स्टेबल पति के अत्याचारों से परेशान होकर पीड़ित पत्नी ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

इस पर लड़की के भाई ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी भाई को गिरफ़्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details