राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में 3 दिन पहले महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - बानसूर में महिला की हत्या

बानसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूपसेड़ा में 4 दिन पूर्व हुई एक महिला की हत्या का खुलासा सोमवार को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर की ओर से किया गया. वहीं भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बानसूर थाने पहुंचकर इस हत्या का स्वयं खुलासा किया.

killing woman in Bansur, बानसूर में महिला की हत्या
महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2020, 7:20 PM IST

बानसूर (अलवर). गांव भूपसेड़ा में 4 दिन पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले को लेकर भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह बानसूर पहुंचे और मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बानसूर के गांव भूपसेडा में 4 दिन पूर्व महिला की हत्या कर खेत में डालने और महिला के गहने चुराने को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया. जिस पर पुलिस टीम गठित की गई और आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि भूपसेड़ा में महिला की हत्या कर खेत में शव फैंकने से गांव में सनसनी फैल गई थी. मौके पर एफ.एस.एल टीम के अधिकारी राहुल दीक्षित ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए.

महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था. जिसमें मुख्य आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, बानसूर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ें- सवारी गाड़ी ने ईटों से भरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 14 घायल 1 की मौत

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि 4 दिन पूर्व बानसूर के गांव बरखेड़ा में एक महिला की हत्या कर खेत में पटकने के मामले में मुख्य आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया है. अनिल आदतन शराबी है और महिला के गहने भी आरोपी नहीं निकाले थे. जिसे विशेष टीम गठित कर जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तार किया है. आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details