भिवाड़ी (अलवर).जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां दुष्कर्म जैसी संगीन वारदातों की खबरें सामने आ रहीं हैं. अब जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के ओर से भिवाड़ी महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार भिवाड़ी महिला थाने में मंगलवार को एक गैंगरेप का मामला सामने आया था. जिसमें पीड़िता उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की है. पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. बाद में युवक ने शादी का झांसा देकर उसको गुरुग्राम बुलाया. जहां पर युवक ने पीड़िता के साथ संबंध बनाए. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके बाद आरोपी उसे लेकर भिवाड़ी पहुंचा और वहां अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
ये पढ़ें:धौलपुर में समधन के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में समधी गिरफ्तार