राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: 6 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अलवर के फूलबाग थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जिस पर पीड़ित बच्ची के पिता ने भिवाड़ी महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है.

accused of rape in Alwar arrested, rape of minor in Alwar
6 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Nov 28, 2020, 10:41 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिला के फूलबाग थाना क्षेत्र के एक निजी कॉलोनी में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जिस पर पीड़ित बच्ची के पिता ने भिवाड़ी महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. जिस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी ने त्वरित कार्रवाई के आदेश देते हुए एक टीम गठित की, जिस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है.

फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि एक निजी कॉलोनी में रहने वाली एक 6 वर्षीय बच्ची पार्क में खेल रही थी, जिसको एक व्यक्ति ने टॉफी के बहाने सुनसान कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने बिजली काट दी. अंधेरा देख कर बच्ची चिल्लाने लगी. जिस पर वहां एक बुजुर्ग महिला मौके पर पहुंची, जिसको देख आरोपी बच्ची को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. जिस पर पीड़ित बच्ची के पिता ने भिवाड़ी महिला थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें-MSP के लिए किसानों का आंदोलन जारी रहेगा : रामपाल जाट

इस पर महिला थाना पुलिस और गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details