राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः रामगढ़ में हत्या के मामले में 24 साल से फरार उदघोषित अपराधी गिरफ्तार - राजस्थान की खास खबर

अलवर उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 24 साल बाद हत्या के मामले में फरार चल रहे उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

फरार आरोपी गिरफ्तार, Absconding accused arrested
24 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 2:27 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने करीब 24 साल से फरार एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर 1997 को परिवादी आजादसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, निवासी नई बस्ती ने धारा 147, 148, 307,323 आईपीसी में दर्ज कराया था.

पढ़ेंःविधानसभा सत्र के बाद लगेगा बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल चार्जेस, 112 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी

जिसमें इलाज के दौरान मजरूब कर्मवीरसिंह पुत्र गुरवचनसिंह सिख, निवासी नई बस्ती की मृत्यु होने पर प्रकरण में धारा 302 आईपीसी एड की जाकर अनुसधान किया गया था.

अनुसंधान के दौरान प्रकरण में वांछित मूलचन्द उर्फ मूल्या पुत्र नाथूराम, रमेशचन्द पुत्र किशनलाल मीणा, रामकुमार उर्फ जगमाल उर्फ छंग्गा पुत्र मेहरसिंह और नरेन्द्र उर्फ काला पुत्र बलवान जाट को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ेंःजयपुर का बॉटनिकल पार्क खुला 2 साल बाद, 900 मीटर का बना है वाकिंग ट्रैक

मुकदमे में वांछित अपराधि संजय पुत्र रामफल जाट करीब 24 साल से फरार चल रहा था. जो थाना हाजा का उदघोषित अपराधी था. जिसे डीएसटी टीम और थानाधिकारी उद्योगनगर अलवर की ओर से अपराधि के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दस्तयाव कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details