अलवर.बहरोड़ के दुघेड़ा ग्राम के पास रविवार की सुबह घने कोहरे के चलते (Road Accident in Behror) हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से मारुति ने टक्कर मार दी. जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. दोनों में से एक एयरफोर्स का जवान भी शामिल है, जो हादसे के दौरान मारुति कार में सवार था. वहीं, दोनों की स्थिति गंभीर बनी है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि हादसा बहरोड़ के दुघेड़ा ग्राम के पास दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर हुआ.
इधर, हादसे की सूचना के बाद मौके पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग व नीमराणा पुलिस ने दोनों घायलों को निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार जारी है. घटना के (two injured including Air Force personnel) चश्मदीदों की मानें तो ट्रक शनिवार शाम से ही खराब थी. जिसे समय पर नहीं हटाए जाने के कारण यह हादसा पेश आया. ऐसे में सभी ट्रक मालिकों की लापरवाही को उक्त हादसे की वजह बता रहे हैं. खैर, फिलहाल तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों घायल कहां के हैं. लेकिन बताया गया कि दोनों घायलों में से एक एयरफोर्स का जवान बताया जा रहा है.