बहरोड़ (अलवर).जिले के दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर शाहजहांपुर के मेन फ्लाई ओवर के पास पीएनबी बैंक के सामने हाइवे को पैदल पार करते समय वृद्ध को दिल्ली की ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध सहित बाइक सवार युवक और युवती हाइवे पर बने नाले में जा गिरे. नाले के गिरने से वृद्ध सहित युवक युवति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नीमराना के निजी अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सड़क हादसा, वृद्ध समेत बाइक सवार दो लोग घायल - Alwar Delhi Jaipur Highway 8 Alwar
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शनिवार को हाइवे पार करते समय वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वृद्ध सहित बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
![दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सड़क हादसा, वृद्ध समेत बाइक सवार दो लोग घायल अलवर दिल्ली जयपुर हाइवे 8 हादसा , Alwar Bahrod news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5228625-thumbnail-3x2-alwar.jpg)
यह भी पढ़ें- स्पेशल: किसानों के लिए सोना बनी 'प्याज', विदेशों तक है यहां के प्याज की मांग
शाहजहांपुर थाने के हेडकांस्टेबल रमनजोशी ने बताया कि जौनायचा कलां निवासी वृद्ध रामकुमार प्रजापति पीएनबी बैंक से निकलकर पैदल ही हाईवे पार कर आ रहा था. इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रही बाअक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिसमें में वृद्ध सहित सहित बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को एनएचएआई से नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवती गुरूग्राम निवासी नीमा कुमार को पैर में गभीर चोट आई , तो वहीं वृद्ध का एक पैर टूटने गया है. जबकि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.