अलवर. जिले में तिजारा के पास शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. ट्रॉली में एक ही परिवार व गांव के 25 लोग बैठे हुए थे. घटना में सभी लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां सभी का इलाज जारी है. घायलों ने बताया कि वो गांव से ट्रैक्टर में बैठकर डाक कावड़ लेने के लिए झिरका फिरोजपुर जा रहे थे. इसी दौरान तिजारा के पास अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए.
अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर तिजारा के पास शुक्रवार रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इसमें गोकुलपुरा की ढाणी के एक ही परिवार के 25 लोग घायल हो गए. घायलों ने बताया कि वो गोकुलपुर की ढाणी से झिरका फिरोजपुर डाक कावड़ के लिए जा रहे थे. जैसे ही वो गांव से निकले, तिजारा के पास अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया और ट्रॉली में बैठे सभी लोग नीचे दब गए. इस दौरान चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत ट्रॉली को उठाकर घायलों को बाहर निकाला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात तक घायलों का इलाज चलता रहा. इस दौरान अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.