बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखण्ड के मांचल गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी, कि डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को केबिन से बाहर निकाला गया. इस दौरान बहरोड़ कुंड मार्ग पर जाम भी लग गया.
बहरोड़ : 2 ट्रकों की टक्कर में एक शख्स की मौत, डेढ़ घंटे तक केबिन में फंसे रहे दोनों ड्राइवर - alwar news
बहरोड़ उपखण्ड के मांचल गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को केबिन से बाहर निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें : जोधपुर के बालेसर में मिलावट खोरों के खिलाफ की कार्रवाई, दुकान से मिर्ची, धनिया और हल्दी जब्त
हादसे की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के बाद सड़क पर लगे जाम को खुलवाया. सब इंस्पेक्टर राम किशोर ने बताया, कि फोन के जरिये उन्हे सूचना मिली थी, कि बहरोड़ कुंड मार्ग पर मांचल गांव के पास 2 ट्रकों की टक्कर हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर दोनों ट्रकों के केबिन में 2 लोग फंसे हुए थे. दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. हादसे में घायल हुए शख्स का इलाज बहरोड़ के अस्पताल में चल रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.मृतक कोटपूतली का रहने वाला था.