बहरोड़ (अलवर).अलवर एसबी की टीम ने घूसखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. जिले की बहरोड़ नगर पालिका में कार्रवाई मामले में एसीबी ने देर रात तक नगर पालिका ईओ मनीषा यादव सहित सभी आरोपियों के घर पर तलाशी अभियान चलाया. एसीबी ने रात 9 बजे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
एसीबी टीम ने आरोपियों के घर देर रात तक ली तलाशी एसीबी डीएसपी चित्रगुप्त ने बताया कि परिवादी ने जयपुर एसीबी मुख्यालय पर बहरोड़ नगर पालिका ईओ द्वारा बिल पास करने की एवज में 8 प्रतिशत कमीशन मांगने की शिकायत दी थी. मामले का सत्यापन होने के बाद बृहस्पतिवार की शाम को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए नगरपालिका ईओ मनीषा यादव, कैशियर यशोदा नंदन, आरआई संजीव कुमार, जेईएन वीरेंद्र यादव और दलाल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-रामगंजमंडी रिश्वतकांड: आरोपियों ने जलाई 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि, 2 हजार के 13 नोट पूरे जले
परिवादी ने 30 हजार रुपये पहले दे दिए थे और आज 85 हजार रुपये दिए. जिस पर गुरुवार को सभी आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. अभी एसबी टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अलवर जेल भेज दिया जाएगा. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नयन ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 70 हजार रुपए यशोदा नंदन से बरामद किए गए. जबकि 15 हजार रुपए कनिष्ठ अभियंता से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि 14 लाख रुपए के बिल पास होने से 8 फीसदी कमीशन के हिसाब से 1 लाख 15 हजार रुपए बनते हैं.