अलवर.जिले के शाहजहांपुर स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर एसीबी की टीम ने लाखों रुपए के साथ इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी और अन्य 10 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी 11 आरोपियों को सोमवार को जिले के एसीबी विशेष न्यायालय (all 11 accused presented in acb court )में पेश किया गया. न्यायालय ने चार आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है,जबकि अन्य सात आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया.
अलवर सहित तीन जिलों की एसीबी की टीम ने शाहजहांपुर चेकपोस्ट पर कार्रवाई (Acb action on Shahjahanpur checkpost) करते हुए परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी और दलाल रवि चौहान सहित कुल 11 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया. इनके पास से करीब 12 लाख रुपए बरामद किए. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद सोमवार को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया. एसीबी की मांग पर न्यायालय ने इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी, दलाल रवि चौहान सूबे सिंह और हरीश को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है जबकि अन्य 7 आरोपियों को 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.