राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: 69 हजार की रिश्वत लेते ACB ने एक्सईएन और उसके असिस्टेंट को किया गिरफ्तार - xen's assistant arrested for taking bribe

अलवर में मंगलवार को ACB की टीम ने बिजली निगम के एक्सईएन और उसके असिस्टेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. ACB की ये कार्रवाई फिलहाल बिजली निगम के एक्सईएन ऑफिस में डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में जारी है.

ACB ने एक्सईएन और असिस्टेंट को किया गिरफ्तार, XEN of Electricity Department arrested
ACB ने एक्सईएन और असिस्टेंट को किया गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2020, 6:37 PM IST

Updated : May 5, 2020, 7:53 PM IST

अलवर.जिले में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के एक्सईएन और उसके असिस्टेंट को 69 हजार 400 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल बिजली घर चौराहे स्थित बिजली निगम के एक्सईएन ऑफिस में एसीबी टीम की कार्रवाई डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में जारी है.

रिश्वत की राशि एक्सईएन ऑफिस के तकनीकी सहायक बंटी सैनी ने ली थी. बिजली निगम ऑफिस में एक्सईएन के निजी सहायक के रूप में काम कर रहे बंटी सैनी ने परिवादी से दीपावली के दौरान किए गए काम के कमीशन के 1 लाख रुपये रिश्वत के रूप में पूर्व में लिए जा चुके थे. शेष करीब 10 लाख रुपए के बिल पास कराने की एवज में बंटी सैनी ने परिवादी से एक्सईएन केएल सैनी के लिए 60 हजार तीन सौ रुपए और खुद के लिए नौ हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिए.

पढ़ें-राजसमंद-भीलवाड़ा राजमार्ग पर बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची प्रवासियों की जान

इस बारे में एक्सईएन को भी फोन पर बात कर बता दिया था. इसके बाद एसीबी ने उन्हें ट्रैप कर लिया. सोमवार शाम को परिवादी ने एसीबी में इस मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. जिसमें परिवादी को एक्सईएन की ओर से बंटी सैनी से मिलने के बाद ही बिल पास करने की बात कही गई थी.

परिवादी बिल पास करने की एवज में बंटी सैनी के पास गया, तो उसने रिश्वत के 69 हजार 400 रुपये हिसाब लगाकर बकाया रुपए देने की बात कही थी. परिवादी के मेंटेनेंस काम के बकाया बिल का भुगतान अटका हुआ था. वहीं, अब ACB ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : May 5, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details