राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के खेड़ली थाने का कांस्टेबल 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर के खेड़ली थाने का कांस्टेबल को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल ने एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर 7 हजार की रिश्वत मांगी थी.

Kherli police constable arrested
खेड़ली थाने का कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 9:21 PM IST

अलवर. खेड़ली थाने में एसीबी टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की. एसीबी ने खेड़ली थाने के एक कांस्टेबल देशराज गुर्जर को परिवादी से 7000 रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अलवर इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसें उसने बताया कि पुलिस थाना खेड़ली पर दर्ज करवाए गए परिवाद में मदद करने की एवज में कांस्टेबल देशराज गुर्जर ने 8000 की रिश्वत राशि मांगी है. जिसके बाद एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

यह भी पढ़ें.धौलपुर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, सगे भाई-भतीजे ने ही मकान के बंटवारे को लेकर कराई थी हत्या...तीन गिरफ्तार

पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद मीणा और उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी की निवास और अन्य ठिकानों की तलाश जारी है. एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details