राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: 4 हजार की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को ACB ने किया गिरफ्तार - ACB arrested head constable

अलवर जिले के कठूमर थाने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, पूरे मामले को लेकर एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि कांस्टेबल ने परिवादी से गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसे लेते हुए एसीबी ने हेड कांस्टेबल को थाने से गिरफ्तार कर लिया.

हेड कांस्टेबल को एसीबी ने किया गिरफ्तार,  ACB arrested head constable
हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 8:02 AM IST

कठूमर (अलवर).जिले के कठूमर थाने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पूरे मामले को लेकर एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि 30 नवंबर को मूंडिया निवासी देवेंद्र सिंह ने कार्यालय पर आ कर शिकायत दी थी.

रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसीबी ने किया गिरफ्तार

जिसमें परिवादी ने बताया कि 12 नवंबर को उसके चाचा नाहर सिंह और उनके खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से कठूमर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा गया. जिसकी जांच हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह को सौंपी गई. वहीं, इस मामले में हेड कांस्टेबल ने परिवादी को गिरफ्तारी की धमकी दी. साथ ही परिवादी से गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की. लेकिन बाद में दोनों के बीच 5 हजार रुपए में मामला तय हुआ.

पढ़ें-अलवरः होमगार्ड स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, अच्छे काम करने वाले होमगार्ड सम्मानित

परिवादी ने शिकायत में बताया कि हेड कांस्टेबल ने 1 दिसंबर को उससे एक हजार रुपए ले लिए. वहीं, अन्य रुपयों के लिए परिवादी को बाद में फोन कर के बुलाया. एसीबी डीएसपी ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामले का सत्यापन करवा गया. जिसके बाद मामले में रिश्वत की बात सत्य पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

डीएसपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने परिवादी को अन्य पैसे लेने के लिए थाने बुलाया. जहां से उसे एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details