राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ नगर पालिका में एसीबी की कार्रवाई, 85 हजार की रिश्वत लेते 4 गिरफ्तार - Alwar news

बहरोड़ नगर पालिका में गुरुवार को जयपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को 85 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह राशि बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी.

Jaipur ACB action,  ACB action in Behror
बहरोड़ नगर पालिका में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Aug 6, 2020, 8:09 PM IST

बहरोड़ (अलवर).भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जयपुर टीम ने गुरुवार को बहरोड़ नगर पालिका में कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 85 हजार की रिश्वत राशि भी बरामद की है. इस कार्रवाई के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया.

बहरोड़ नगर पालिका में एसीबी की कार्रवाई

जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नयन ने बताया कि बहरोड़ नगर पालिका की ओर से हुए विकास कार्यों के लिए बिल पास करने के नाम पर कुल बिल राशि का 8 प्रतिशत रिश्वत की मांग की जा रही है. इस सूचना पर एक टीम गठित की गई और शिकायत का सत्यापन करवाया गया. उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार को कार्रवाई की गई.

पढ़ें-रामगंजमंडी रिश्वतकांड: आरोपियों ने जलाई 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि, 2 हजार के 13 नोट पूरे जले

संजीव नयन ने बताया कि बिल पास करने की एवज में 85 हजार की राशि सहित 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. नगर पालिका बहरोड़ की ईओ मनीषा यादव, आरआई संजीव कुमार, कैशियर योशोदा नंदन, जेईएन वीरेंद्र सिंह यादव सहित 4 लोगों को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

नयन ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 70 हजार रुपए यशोदा नंदन से बरामद किए गए, जबकि 15 हजार रुपए कनिष्ठ अभियंता से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि 14 लाख रुपए के बिल पास होने से 8 फीसदी कमीशन के हिसाब से 1 लाख 15 हजार रुपए बनते हैं. उन्होंने बताया कि बाकी की राशि उन्होंने पहले ले ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details