अलवर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की कार्रवाई के दौरान 5 लाख के साथ पकड़े जिला कलेक्टर रहे नन्नू मल पहाड़िया की (Alwar former collector health deteroiated in custody) रात 3 बजे तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया है. अलवर एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला कलक्टर नन्नू मल पहाड़िया, सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा परिवादी से 5 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किए गए थे.
देर रात तक एसीबी की कार्रवाई चलती रही. जिसके बाद रात को ही तीनों लोगों को जेल भेज (Alwar acb arrested 3 with 5 lakh bribe) दिया गया. पहाड़िया को रीड़ की हड्डी में परेशानी थी, जिसके कारण करीब 3 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पहाड़िया को तत्काल अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल की. बीपी शुगर सामान्य निकला. कुछ और जांच करने के बाद, वापस जेल भेज दिया गया. देर रात नन्नू मल पहाड़िया के बेटे और बहू उससे मिलने के लिए जयपुर से अलवर पहुंचे. एसीबी की टीम लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई है. घर की चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में जमीन प्लॉट के एग्रीमेंट और दस्तावेज मिले हैं. जिनकी जांच की जा रही है.