राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : भिवाड़ी में दो पक्षों के बीच फायरिंग, बीचबचाव के लिए आये युवक को लगी गोली - भिवाड़ी की खबर

अलवर के भिवाड़ी के चोपानकी थाना इलाके के अन्तर्गत दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें समझाइश का प्रयास करते हुए वालीब पर एक पक्ष ने गोली चला दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. अभी भी वालीब अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

अलवर की खबर, Chopanki Police Station
बीचबचाव के लिए आये युवक को लगी गोली

By

Published : Dec 8, 2019, 11:44 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत हुए दो पक्षों में गोलीकांड के बाद अभी तक घायल वालीब जयपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. गले मे फंसी गोली को डॉक्टर निकालने के प्रयास में जुटे हुए है.

बीचबचाव के लिए आये युवक को लगी गोली

वहीं, घटना के बाद अभी तक पुलिस गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि शनिवार की शाम चोपानकी के हुसेपुर गांव में चाचा-भतीजा का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था.

पढ़ें- अलवर: नम आंखों से अंतिम विदाई, हृदय गति रूकने से हुई थी जवान की मौत

इस दौरान पड़ोस में रहने वाले वालीब ने दोनों के बीच में समझाईस करने का प्रयास किया. जिसके चलते उनमें से एक ने बंदूक से उस पर फायर कर दिया. गोली वालीब की नाक को चीरते हुए उसके गले मे फंस गई.

वहीं, घायल को भिवाड़ी के निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद घायल के परिवार की तरफ से नामजद मामला दर्ज करवाया गया है. लेकिन पुलिस अभी सिर्फ कुछ लोगों से पूछताछ के हवाला दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details