राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में चलती ट्रेन से गिरने पर युवक के कटे दोनों पैर

"जाको राखे साइयां मार सके न कोय" यह कहावत चरितार्थ हुई है, अलवर के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन हादसे की शिकार हुए युवक प्रदीप कुमार के साथ. बीती रात प्रदीप जयपुर से लौटते समय ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे उसके दोनों पैर कट गए और वह रातभर रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा. लेकिन सुबह जब लोगों ने उसे ट्रैक पर पड़ा देखा तो अस्पताल पहुंचाया.

alwar accident news, अलवर खबर

By

Published : Aug 17, 2019, 2:37 AM IST

अलवर.जिले के ईटाराणा ओवरब्रिज के समीप गुरुवार देर रात ट्रेन में सफर करते समय एक युवक अचानक गिर गया. जिसके कारण उसके दोनों पैर ट्रेन के नीचे आने से कट गए. जीआरपी थाना पुलिस ने युवक को मौके से उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया.

आपको बता दें कि ट्रेन के नीचे आने से उसके दोनों पैर कट गए. लेकिन उसका जीवन ऊपर वाले ने बचा दिया. युवक के दोनों पैर कटने के बाद भी युवक ने अपनी जिंदगी से हार नहीं मानी और पूरी रात पटरी के पास पड़ा रहकर संघर्ष करता रहा.

अलवर में ट्रेन से गिरने से युवक ने खोए दोनों पैर

युवक ने अपने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी की मैं ट्रेन से गिर जाऊंगा और गिरने पर मेरे दोनों पर ट्रेन से कट जाएंगे. लेकिन अब युवक के दोनों पर ट्रेन से कटने के कारण उसके लिए रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया है. पहले वह किसी का मोहताज नहीं था. लेकिन वह अब दूसरों के सहारे जीवन यापन करने को लाचार है.

पढ़ें - अलवर में व्यापारी ने नहीं चुकाया लोन तो बैंक ने दुकान कर दी सीज

जानकारी के अनुसार युवक प्रदीप जयपुर मार्केटिंग के काम से गया था. जहां से वह रेवाड़ी वापस जा रहा था. अचानक अलवर में ईटा राणा ओवरब्रिज के समीप ट्रेन से नीचे गिर गया. इस घटना में युवक के दोनों पैर कट गए. उसके बाद युवक रात भर पटरी के समीप पड़ा रहा. शुक्रवार को सुबह जीआरपी थाना पुलिस ने घायल युवक हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details