राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - अलवर रेलवे स्टेशन

अलवर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार रात को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में ले गई. जहां, मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

alwar news, rajasthan news
अलवर में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत

By

Published : Nov 7, 2020, 4:46 PM IST

अलवर.शहर में जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार देर रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देर रात को ही राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में ले गई. हालांकि, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

अलवर में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत

जीआरपी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़ 11 बजे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर दो पर काली मोरी फाटक की तरफ एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक मृत पड़ा हुआ था. जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद शुक्रवार देर रात को ही मृतक के शव को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.

ये भी पढ़ेंःअलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन से कटे युवक ने गुलाबी कलर की टी-शर्ट और काले कलर की पेंट पहन रखी थी. साथ ही पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए था. अभी तक युवक की पहचान नहीं हुई है. शिनाख्त के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details