राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में बिजली के टावर पर चढ़ा युवक, बस्सी से आई विद्युत विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

राजगढ़ में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया और वहां से मदद की गुहार लगाने लगा. युवक की आवाज सुनकर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और इसकी सूचना प्रशासन को दी.

टावर पर चढ़ा युवक, अलवर न्यूज, alwar latest news, alwar news, youth climbed on tower

By

Published : Oct 28, 2019, 8:36 PM IST

राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान गांव के खड्डी का बास के बिजली टावर पर एक युवक चढ़ गया. युवक करीब 7 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा. युवक के टावर पर चढ़े होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.

अलवर में युवक चढ़ा बिजली के टावर पर

गौरतलब है कि सूचना मिलने पर डीएसपी अंजली, अजीत जोरवाल, कोतवाल हरि सिंह, रैणी तहसीलदार आरडी महावर, रैणी एईएन सीएल मीना मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले स्थानीय स्तर पर बचाव के उपाय किए और उसके बाद विद्युत लाइन को बंद करवा दिया. अलवर से सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने टावर के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से त्रिपाल लगाया. जब इन उपायों से कुछ नहीं हो सका तो बस्सी से विद्युत विभाग की टीम आई. इसके बाद टीम ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को टावर से सकुशल नीचे उतार लिया.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

युवक के पिता जयकिशन ने बताया कि उनका बेटा मुकेश पिछले कई दिनों से घर से लापता था. हमने उसे कई जगहों पर तलाशा, साथ ही रिश्तेदारों और मुकेश के दोस्तों से भी जानकारी ली, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गोवर्धन पूजा के दिन सुबह करीब 5 बजे मुकेश के बिजली के टॉवर पर चढ़े होने की सूचना मिली. तब बस्सी से आई विद्युत विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मुकेश को सकुशल उतार लिया. मुकेश को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अलवर ले जाया गया. इस ऑपरेशन के बाद से ही वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details