भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी कस्बे में एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की मौत का मामला सामने आया है. मौत की वजह सुरक्षा उपकरणों का अभाव बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, उतरप्रदेश के बरौली गांव निवासी प्रवीण कुमार रोजाना की तरह भिवाड़ी के औद्योगिक इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने गया था. जहां पर लोहे की कटिंग को खिंचते हुए वो मशीन के पास गिर गया और लोहे का काफी हिस्सा उसके सिर को पार करते हुए चला गया. उसने चीख-पुकार भी मचाई, लेकिन जब तक मशीन बंद हो पाती, तब तक उसने दम तोड़ दिया था.