राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - woman committed suicide in kishangarhbas

अलवर शहर में एक 35 साल की विवाहिता ने जहर खा लिया. हालांकि उसकी तबीयत तुरंत खराब हो गई और उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

विवाहिता ने की खुदकुशी, किशनगढ़बास में विवाहिता ने की आत्महत्या, woman committed suicide in kishangarhbas
विवाहिता ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 4, 2020, 12:46 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).कस्बा थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

विवाहिता ने की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ससुराल में जहर खा लिया. जब विवाहित काफी समय तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवार के सदस्य विवाहिता के कमरे में पहुंचा. जहां महिला फर्श पर पड़ी हुई मिली. जिसके तुरंत बाद विवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. अस्पताल ले जाने के कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढे़ं :टोंक : कोर्ट परिसर में गार्ड ने लगाई फांसी, कारणों का खुलासा नहीं

ASI ज्ञान चंद के मुताबिक इस्माइलपुर की रहने वाली 35 वर्षीय एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों की वजह से खुदकुशी कर ली है. मृतका का नाम कश्मीरा है. जिसका पीहर खैरथल थाना क्षेत्र के गांव नांगल संतोकड़ा में है. मृतका की शादी करीब 12 साल साल पहले इस्माइलपुर निवासी रमेश के साथ हुई थी. कश्मीरा की खुदकुशी के मामले के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details