राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में 'विश्व हृदय दिवस' पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 सितंबर से होंगे आयोजित - alwar world heart day

अलवर में प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ से विश्व हृदय दिवस पर शहर में 3 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम 29 सितंबर से शुरू होंगे. प्राइवेट हॉस्पिटल की निर्देशक एससी मित्तल ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 28 सितंबर को साय 5:00 बजे नेहरू पार्क में हृदय रोग संबंधित जानकारियां हृदय रोग विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह से 29 सितंबर को निशुल्क जांच कैंप और 30 सितंबर को आमजन को यातायात के नियमों के बारे में बताया जाएगा.

alwar world heart day, alwar mittal hospital, अलवर विश्व हृदय दिवस, अलवर मित्तल हॉस्पिटल, alwar news, अलवर न्यूज़, अलवर खबर, हिंदी न्यूज़

By

Published : Sep 28, 2019, 10:10 AM IST

अलवर.अलवर के एक निजी हास्पिटल की तरफ से विश्व ह्रदय दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर गिरीश गुप्ता, निर्देशक और सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एस सी मित्तल, प्रबंधक निर्देशक अलका मित्तल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छबील कुमार तथा आईटीओ बिसन कालरा ने शुक्रवार को मित्तल हॉस्पिटल के डीपी गुप्ता मेमोरियल सभागार में प्रेस वार्ता की. साथ ही बताया कि 28 सितंबर को शाम 5 बजे नेहरू पार्क में हृदय रोग संबंधित जानकारियां, हृदय रोग विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन एनसीडी सेल अलवर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा.

28 सितंबर को शाम 5 बजे नेहरू पार्क में हृदय रोग संबंधित जानकारी दी जाएगी

29 सितंबर 2019 को प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा 'एक मीठी पहल' के अंतर्गत लोगों को मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ओबीसीटी की नि:शुल्क जांच की जाएगी. तथा सुबह 6 बजे एक वह वॉकाथॉन आयोजन आईटीओ विशन कालरा के नेतृत्व में किया जाएगा. जो शहीदी स्मारक कंपनी बाग अलवर से प्रारंभ होकर हैप्पी स्कूल, सैनी स्कूल, मनु मार्ग, ज्योतिराव फूले चौराहे, जी डी कॉलेज के सामने से एसएमडी चौराहे नंगली सर्किल होते हुए वापस शहीदी स्मारक पर जाकर समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: अपनी बदहाली खुद बयां कर रहा बानसूर का एकमात्र किला

30 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से 6 बजे तक कंट्रोल ब्लड प्रेशर कंट्रोल एक्सीलेटर के अंतर्गत प्राइवेट हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सक और स्टाफ अग्रसेन चौराहे पर ट्रैफिक प्रभारी सुरेश कुमार एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट का उपयोग करने के ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले सभी व्यक्तियों को चॉकलेट तथा गुलाब के फूल देखकर सम्मान एवं धन्यवाद देंगे. वहीं जो लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. उनको भी नियमों के पालन करने एवं उनके फायदे की जानकारी देंगे तथा नियम संबंधित पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details