अलवर.अलवर के एक निजी हास्पिटल की तरफ से विश्व ह्रदय दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर गिरीश गुप्ता, निर्देशक और सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एस सी मित्तल, प्रबंधक निर्देशक अलका मित्तल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छबील कुमार तथा आईटीओ बिसन कालरा ने शुक्रवार को मित्तल हॉस्पिटल के डीपी गुप्ता मेमोरियल सभागार में प्रेस वार्ता की. साथ ही बताया कि 28 सितंबर को शाम 5 बजे नेहरू पार्क में हृदय रोग संबंधित जानकारियां, हृदय रोग विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन एनसीडी सेल अलवर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा.
29 सितंबर 2019 को प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा 'एक मीठी पहल' के अंतर्गत लोगों को मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ओबीसीटी की नि:शुल्क जांच की जाएगी. तथा सुबह 6 बजे एक वह वॉकाथॉन आयोजन आईटीओ विशन कालरा के नेतृत्व में किया जाएगा. जो शहीदी स्मारक कंपनी बाग अलवर से प्रारंभ होकर हैप्पी स्कूल, सैनी स्कूल, मनु मार्ग, ज्योतिराव फूले चौराहे, जी डी कॉलेज के सामने से एसएमडी चौराहे नंगली सर्किल होते हुए वापस शहीदी स्मारक पर जाकर समाप्त होगी.