राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत - व्यक्ति ने खाया जहर

अलवर के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलावलपुर में शनिवार रात एक व्यक्ति ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिससे वह अचेत हो गया. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही गंभीर हालत में उपचार के लिए नौगांवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

etv bharat hindi news, alwar news
व्यक्ति ने खाया जहर

By

Published : Sep 7, 2020, 2:49 AM IST

अलवर. जिलेके नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलावलपुर में शनिवार रात एक व्यक्ति ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिससे वह अचेत हो गया. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही गंभीर हालत में उपचार के लिए नौगांवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

बताया जा रहा है कि गंभीर हालत होने के चलते उसे डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ः रिसॉर्ट में पिकनिक मनाने आए युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने घरेलू विवाद के चलते कीटनाशक दवा का सेवन किया. नौगांव थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि थाने पर सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत के किसी व्यक्ति ने जहर खा लिया और उसकी अलवर के सामान्य चिकित्सालय में मौत हो गई है. इस सूचना पर मैं अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचा.

जहां परिजनों ने बताया कि बाबूलाल राजपूत निवासी ग्राम अलावलपुर ने शनिवार रात कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था. जिसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां रविवार को उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details