राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैंसर पीड़ित प्रधान निकला Corona Positive, अलवर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 33 - अलवर में कोरोना के केस

अलवर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई एक रिपोर्ट में रामगढ़ के गुवाडा उपखंड का प्रधान पॉजिटिव मिला हैं. दरअसल वो इलाज के लिए जयपुर गए था. जहां वो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आ गया.

अलवर रामगढ़ न्यूज, अलवर में कोरोना के केस, रामगढ़ में कोरोना के केस, alwar ramgarh news, corona cases in alwar, corona cases in ramgarh
अलवर के रामगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 14, 2020, 7:53 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं, तो साथ ही कोरोना के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई एक रिपोर्ट में रामगढ़ क्षेत्र का एक प्रधान कोरोना पॉजिटिव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने प्रधान से संपर्क किया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान के घर और उसके आसपास क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू कर दिया है. वहीं, जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33 पहुंच गई है.

डॉक्टरों ने बताया कि, पॉजिटिव आया प्रधान कैंसर से पीड़ित है. बीते साल उसका जयपुर में इलाज हुआ था. इसी को लेकर वो कुछ दिनों पहले जयपुर के महावीर कैंसर हॉस्पिटल में जांच कराने के लिए गया था. वहां के डॉक्टरों ने बाहर से कैंसर की जांच कराने के लिए कहा. जिसके बाद महावीर घर लौट आया. घर लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. इस पर उसने गांव की सीएससी में जांच के लिए सैंपल दिया था. बुधवार को आई सैंपल की रिपोर्ट में प्रधान के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. इसके आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार टीमें काम कर रही है. सैंपल लेने के बाद प्रधान को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के तुरंत बाद प्रधान का इलाज शुरू हो चुका है. प्रशासन की तरफ से उसके घर के आस-पास कर्फ्यू लगाकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

आईजी और एसपी ने किया फ्लैग मार्च...

शहर में पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के घर के आसपास क्षेत्र में बुधवार को जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगथिर और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पैदल फ्लैग मार्च किया. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details