राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

अलवर के बानसूर में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

By

Published : Jul 4, 2020, 9:41 PM IST

fight on two sides,  fight in Bansur
पानी भरने को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बानसूर सीएचसी ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है.

पानी भरने को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट

जानकारी के अनुसार बानसूर के ढाणी मोटाला वाली में पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें कुएं से पानी भरने गई महिला को उसी की पड़ोसी महिलाओं ने पीट दिया. जिसके बाद महिला तुरंत थाने में शिकायत लेकर पहुंची, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराने की बात कही.

पढ़ें-अलवर में दो समुदायों के बीच आपसी विवाद

जिसके बाद पीड़ित महिला ने जानकारी अपने पीहर पक्ष को दी. पीहर पक्ष से महिला के भाई और मां बानसूर पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में महिला का भाई और एक युवक घायल हो गए. सूचना मिलने पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बानसूर सीएचसी लेकर आई, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घायल युवक की मां ने बताया कि उसकी बेटी के ससुराल में अकेली रहती है. उसका पति और ससुर बाहर नौकरी करते हैं. अकेली होने के कारण वो लोग यहां हालचाल लेने आए थे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनके साथ मारपीट कर दी. साथ ही बताया कि उसका पुत्र घायल हो गया है. साथ आए एक युवक को भी सर में चोट लगी है.

पढ़ें-अलवर: मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने विधायक के भाई को किया गिरफ्तार

वहीं, दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि महिला की ओर से अपने पीहर से दो गाड़ियों में भरकर बदमाशों को बुलाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसके बाद हुई मारपीट में महिलाओं को चोटें आई हैं और मकानों के शीशे व कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहां से कुछ लोग भागने में कामयाब हो गए और दो युवकों को पकड़ लिया जिनके साथ मारपीट हुई. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details