बहरोड़ (अलवर). नीमराना उपखंड कार्यालय में 15 मार्च को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर SDM के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में SDM ने कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के दिए हैं.
नीमराना DSP नवाब खान ने बताया कि, बैठक में हरियाणा से आने वाली अवैध शराब को रोकने, लाइसेंसी हथियारों को पुलिस थाने के जमा कराने और गस्त व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने पर चर्चा की गई.