राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः भिवाड़ी में गुर्जर आरक्षण को लेकर आयोजित हुई बैठक, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - भिवाड़ी में गुर्जर नेताओं की बैठक

अलवर के भिवाड़ी में बाबा मोहन राम मंदिर काली खोली धाम स्थित एक धर्मशाला में गुर्जर आरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बैठक में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही किसी ने मास्क लगा रखा था.

alwar bhiwadi news rajasthan news
गुर्जर आरक्षण के लिए भिवाड़ी में आयोजित हुई बैठक

By

Published : Sep 24, 2020, 4:07 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी में एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं. दरअसल, बाबा मोहन राम मंदिर काली खोली धाम स्थित एक धर्मशाला में गुर्जर आरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोड़ी लाल बैसला के सुपुत्र और गुर्जर नेता विजय बैंसला मुख्य आवाहन करता के रूप में पहुंचे थे. लेकिन बैठक में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही किसी ने मास्क लगा रखा था.

गुर्जर आरक्षण के लिए भिवाड़ी में आयोजित हुई बैठक

ईटीवी की टीम ने जब विजय बैंसला से कोरोना काल में जारी नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने उल्टा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सब खुद सरकार ही करवा रही है. सरकार अगर नहीं चाहती कि सामाजिक स्तर पर संघर्ष समिति के इस प्रकार के आयोजन ना हो तो वो, गुर्जर आरक्षण को लागू करें. वरना उन्हें 30 तारीख तक का अल्टीमेटम है. जिसके बाद एक बार फिर से समाज आरक्षण के लिए आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होगा.

ये भी पढ़ेंःSPECIAL: मौत के मुहाने पर खड़े 140 परिवार, कभी भी टूट सकती है जिंदगी की डोर

बता दें कि, इस बैठक में भिवाड़ी नगर परिषद के सभापति शीशराम तवर, उपसभापति बलजीत दायमा और पूर्व सभापति संदीप दायमा सहित समाज के पंच पटेल और युवा मौजूद रहे. लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि महामारी के इस दौर में एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार लोगों की जिंदगी बचाने में लगी हुई है. मगर कई सामजिक संगठन कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details