भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी बावल गांव में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है.घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. खुशखेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टपूकड़ा सामुदायिक चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है.
बता दें कि अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र निवासी जगदीश सिंह ने खुशखेड़ा थाना पुलिस को रिपोर्ट पेश किया. रिपोर्ट में जगदीश ने बताया कि उनकी पुत्री मनीषा का विवाह करीब ढ़ाई वर्ष पहले बूढ़ी बावल निवासी विनोद सिंह के साथ हुआ था. जिसकी बुधवार रात ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के पिता का कहना है कि दहेज को लेकर उनकी पुत्री को ससुराल वाले परेशान करते थे. पहले भी उन्हें एक स्प्लेंडर बाइक और 1 अपाचे बाइक दी जा चुकी है. परंतु अब वह कार की मांग करने लगे थे. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.