राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - alwar local news

अलवर के भिवाड़ी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं परिजन का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

married woman died in bhiwadi, अलवर न्यूज, भिवाड़ी में विवाहिता की मौत, bhiwadi news

By

Published : Sep 26, 2019, 1:47 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी बावल गांव में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है.घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. खुशखेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टपूकड़ा सामुदायिक चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है.

भिवाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

बता दें कि अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र निवासी जगदीश सिंह ने खुशखेड़ा थाना पुलिस को रिपोर्ट पेश किया. रिपोर्ट में जगदीश ने बताया कि उनकी पुत्री मनीषा का विवाह करीब ढ़ाई वर्ष पहले बूढ़ी बावल निवासी विनोद सिंह के साथ हुआ था. जिसकी बुधवार रात ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के पिता का कहना है कि दहेज को लेकर उनकी पुत्री को ससुराल वाले परेशान करते थे. पहले भी उन्हें एक स्प्लेंडर बाइक और 1 अपाचे बाइक दी जा चुकी है. परंतु अब वह कार की मांग करने लगे थे. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें. अलवर में अब ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे ट्रैफिक मित्र, पुलिस कर रही है भर्ती

वहीं भिवाड़ी पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है. जिसके बाद मामले की जांच की जाएगी. उधर मृतका के पिता का कहना है कि मोनिका का पति विनोद सिंह शराबी है. जो कि आये दिन मोनिका को परेशान करता था और दहेज की मांग करता था. जिसने मांग पूरी नहीं होने पर पिछली रात मोनिका का गला दबा कर हत्या कर दी. जिसके गले पर निशान भी पड़े हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details