राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: ग्लाइंडर से पेड़ काटते समय युवक का हाथ कटा, घायल

अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में एक व्यक्ति को ग्राइंडर से पेड़ काटना भारी पड़ गया. व्यक्ति अपने घर में लगे पेड़ को ग्राइंडर से काट रहा था तभी उसका हाथ कट गया. युवक को गंभीर हालत में ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.

ग्लाइंडर से हाथ कटा, युवक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, अलवर जिले की खबर, man admitted to trauma center, Rajiv Gandhi General Hospital,  Corona epidemic lockdown, Alwar district news
ग्लाइंडर से पेड़ काटते समय युवक का हाथ कटा

By

Published : Oct 11, 2020, 9:36 PM IST

अलवर. जिले के भिवाड़ी रोड स्थित धोली धूप में एक व्यक्ति को ग्राइंडर से पेड़ काटना भारी पड़ गया. व्यक्ति अपने घर में लगे पेड़ को ग्लाइडर से काट रहा था तभी उसका हाथ कट गया. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही व्यक्ति को लहूलुहान हालत में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.

घायल हुए व्यक्ति की पत्नी अनीता यादव ने बताया कि मेरा पति भूप सिंह घर पर ग्लाइंडर से पेड़ काट रहा था उसने पेड़ का कुछ हिस्सा तो काट दिया लेकिन जब वह पेड़ का और हिस्सा काट रहे थे तो तभी अचानक चालू ग्राइंडर उछट कर उसके हाथ पर आ गिरा जिससे उसका उल्टा हाथ कट गया. घटना के बाद युवक लहूलुहान अवस्था में पेड़ से नीचे गिर गया. पत्नी ने कहा जब इस बात की सूचना हमें लगी तो हमने घायल अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें:पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा

पत्नी ने बताया कि उसका पति प्राइवेट कंपनी में काम करता है और कोरोना महामारी में लॉकडाउन होने के बाद उन्हें कंपनी से भी निकाल दिया गया था. अब वह पांच 6 महीने से बेरोजगार थे कोई रोजगार नहीं होने के कारण उन्होंने सोचा सर्दी आने वाली है तो पेड़ को छांग लिया जाये लेकिन पेड़ छांगना बहुत भारी पड़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details