अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में डिटर्जेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. ये व्यक्ति फैक्ट्री परिसर में ही पीछे बने क्वार्टर में रहता था और रात को पंखे पर रस्सी डालकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
पढ़ें:अलवर में देसी कट्टे के दम पर युवती से छेड़छाड़, फिर घर में भी लगाई आग
पुलिस ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है. अलवर के उद्योग नगर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि रात को ये व्यक्ति ड्यूटी पर नहीं गया था. सुबह जब इसका साथी ड्यूटी से लौटकर आया तो उसने इसे पंखे पर लटका पाया. इस बात की सूचना उसने फौरन पुलिस को दी.
अलवर में युवक ने की खुदकुशी पढ़ें:अलवर: प्रेम-प्रसंग में युवक और युवती ने की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
एएसआई जगदीश प्रसाद ने कहा कि युवक के खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतारकर सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि मृतक का परिवार अलवर में ही किराए के मकान में रहता है. वहीं, मृतक डिटर्जेंट फैक्ट्री में बने क्वार्टर में ही पीछे की तरफ रहता था. मृतक का नाम अजय सिंह (पुत्र-बादाम सिंह) बताया जा रहा है, जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का रहने वाला है.