राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में आफत की बारिशः मकान हुए धराशायी, खाली जमीन बनी दरिया

बानसूर में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश से गांव लोयती में निर्माणाधीन मकान धराशायी हो गया. बीती रात बानसूर में 48 एमएम बरसात हुई. जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है.

बानसूर में भारी बारिश, heavy rain in bansur
बानसूर में भारी बारिश से निर्माणाधीन मकान धराशायी हो गया

By

Published : Jul 31, 2021, 3:45 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. दूसरी ओर बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. क्षेत्र में शुक्रवार रात बारिश की वजह से गांव लोयती में तवरा की ढाणी में निर्माणाधीन मकान धराशायी हो गया. सूचना पर लोयती सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह मौके पर पहुंचे और इस मामले से बानसूर प्रशासन को अवगत करवाया गया.

पढ़ेंःराजस्थान में बारिश का कहर : पटरियां हवा में झूली, लाखों यात्रियों का आना-जाना अटका, सांसद बेनीवाल भी फंसे

सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और पटवारी ने मौका रिपोर्ट बनवाई. दूसरी ओर उपखंड का गांव काली पहाड़ी में एक कच्चा मकान बारिश के कारण धराशायी हो गया. कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति भी हो गई है. जिससे कॉलोनी वासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बीती रात बानसूर में 48 एमएम बरसात हुई. जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. 30 जुलाई सुबह से दोपहर के 2 बजे तक बारिश होती रही. खाली प्लॉट दरिया में तब्दील हो गई वहीं कई मकानों में दरारें आने की भी सूचना मिली है. इस मामले को लेकर प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details