राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी खबरः भिवाड़ी की उद्योग इकाई में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की टीमें - Rajasthan news

भिवाड़ी के खुशखेड़ा की एक उद्योग इकाई में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. मौके पर हरियाणा और कई जिलों की दमकल आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं.

fire accident Alwar industry, Alwar news
भिवाड़ी की उद्योग इकाई में आग

By

Published : Jan 2, 2021, 2:23 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). खुश खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित वीके पॉलीकॉट उद्योग इकाई में भीषण आग लग गई. आग के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और औद्योगिक इकाई आग के गोलों में तब्दील हो गई.

भिवाड़ी की उद्योग इकाई में आग लगी

घटना की सूचना पाते ही खुशखेड़ा अग्निशमन केंद्र से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी इकाई को अपने आगोश में ले लिया और कुछ ही पलों में इकाई एक आग के गोले में तब्दील होती हुई नजर आई. ऐसे में इकाई में कार्यरत श्रमिकों में भी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाए जाने के लिए हरियाणा के समीपवर्ती क्षेत्र रेवाड़ी, धारूहेड़ा, तावडू, मेवात सहित राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, बहरोड़, अलवर आदि क्षेत्रों से दमकलों को बुलवाया गया है लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है कि आग पर काबू पाना एक पल के लिए तो नामुमकिन ही लग रहा है. लेकिन आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर्स भी पूरे बुलंद हौसले के साथ जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें.शाहजहांपुर बॉर्डर से उखड़ने लगे टेंट...क्या कमजोर पड़ने लगा किसान आंदोलन

घटना की सूचना पाते ही उपखंड अधिकारी खेमाराम, टपूकड़ा नायब तहसीलदार महावीर सिंह सहित खुशखेड़ा थाना पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह आदि मौके पर नजर बनाए हुए हैं. दमकल की गाड़ियां लगातार राउंड ले रही हैं.

इस औद्योगिक इकाई में बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं. आग पर काबू पाने का सबसे पहले स्थानीय कामगारों ने किया लेकिन कुछ देर बाद दमकल के पहुंचने के बाद भी आग प्रचंड होती चली गई. इंडस्ट्री में प्लास्टिक, कपड़ा, मिक्स रेगजीन आदि के कवर बनाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details