राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः महिला कर्मी ने अपने साथ कार्यरत दो अधिकारियों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई - महिला कर्मी के साथ अश्लील हरकत

विद्युत निगम में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने साथ कार्यरत एईएन और जेईएन के विरुद्ध अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

महिला कर्मी के साथ अश्लील हरकत, obscene act with female employee
महिला कर्मी के साथ अश्लील हरकत

By

Published : Aug 28, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:35 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). विद्युत निगम में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की ओर से अपने ही विभाग में कार्यरत एईएन और जेईएन के विरुद्ध अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. खैरथल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंःनागौरः दलित विवाहिता से एक महीने पहले हुआ था गैंगरेप, आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

खैरथल थाना पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि एईएन और जेईएन बेवक्त फोन करते हैं और नाजायज संबंध बनाने की नियत से दबाव डालते हैं और अश्लील व्यवहार भी करते हैं. महिला कर्मी ने आरोप लगाया है कि 27 अगस्त को उसे कहा गया कि वह शाम को घर नहीं जाए. इससे पूर्व 19 अगस्त को एईएन ने उसे अपने दफ्तर में बुला कर अनैतिक हरकते कर उसे अपमानित किया.

महिला कर्मी के साथ अश्लील हरकत

अक्सर ब्लैकमेल करने की नियत से फोटो लेने की कोशिश की. अवकाश के दिन भी कार्यालय में आने का दबाव डाला और तबादला करने और वेतन रोकने की भी धमकी दी. फरियादी महिला कर्मी ने विधवा होने और बच्चों के साथ रहते हुए स्वयं को इनसे जान-माल और इज्जत का खतरा होने की बात कही है. पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ राजनीतिक लोगों ने उस पर दबाव बनाते हुए मामला वापिस लेने के लिए कहा है, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और पुलिस में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ेंःरिश्तों का कत्ल: बुजुर्ग दंपती ने खोई इकलौती संतान...बच्चे हुए 'अनाथ', मां की हत्या के जुर्म में पिता को जेल

पीड़ित महिला ने बताया कि उसने शुक्रवार को खैरथल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला पर दबाव बनाने और रिपोर्ट दर्ज करने के विलंब को लेकर कस्बे के समाजसेवियों ने पीड़ित महिला के साथ पुलिस थाना खैरथल में पहुंचकर दोपहर बाद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details