अलवर.जिले के थानागाजी के समीप खकस्या की ढाणी में पुरानी रंजिश के चलते एक दर्जन बदमाशों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. झगड़े में एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष और लड़कियां घायल हो गए. सभी की हालत गंभीर होने पर थानागाजी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद 5 गंभीर घायलों को जयपुर एसएमएस में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है. हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची थानागाजी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी में सामने आया है कि कई सालों पहले परिवार के एक सदस्य का अज्ञात कारणों के चलते देहांत हो गया था. इसके बाद जमीनी विवाद का हवाला देकर दूसरे पक्ष के लोगों ने परिवार के साथ झगड़ा शुरू कर दिया था. दोनों ही पक्षों के एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. शांति व्यवस्था के लिए पुलिस मौके पर है. सभी का थानागाजी अस्पताल में उपचार जारी है. घटना के पश्चात थानागाजी पुलिस की ओर से सभी गंभीर पांच लोगों को जयपुर रेफर करवा दिया गया है, जहां उनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है.