बहरोड़ (अलवर). उपखंड के गुंती गांव में बुधवार को 15 दिन पुराना सड़ा युवक का शव सरसों के खेत में मिला. जहां शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने बहरोड़ पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और चिकित्सक मोके पर पहुंचे. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों और ग्रामीणों को सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गुंती निवासी 34 वर्षीय भरत लाल मीणा है.