बहरोड़ (अलवर). कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया हुआ है. साथ ही कुंभ मेले से राजस्थान आने वाले लोगों को बिना आरटीपीसीआर के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बिना नेगेटिव रिपोर्ट कुंभ से आने वाले लोगों को वापस हरियाणा की ओर भेजा जा रहा है. राजस्थान-हरियाणा सीमा पर शाहजहांपुर चेक पोस्ट पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. चेक पोस्ट पर नीमराना sdm योगेश देवल, dsp महावीर सिंह शेखावत, थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ सहित भारी जाप्ता मौजूद है.
राजस्थान में कोरोना विस्फोट पढे़ं:राजस्थान में कोरोना का कहर, आज कोविड रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ले सकते हैं कड़े फैसले
नीमराना एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि कुम्भ मेले से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की एन्ट्री करके उनके जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ताकि पूरी जानकारी प्रशासन को रहे. यात्रियों का डेटा कलेक्ट किया जा रहा है.
राजस्थान में कोरोना का कहर
प्रदेश में आज 18 अप्रैल को सबसे अधिक कोरोना केस सामने आये. 10 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं. जिसके बाद सरकार अलर्ट हो गयी है. राजस्थान में पिछले कई दिनों से कोरोना केसों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जो एक दिन में हुई अब तक की सबसे ज्यादा मौते हैं.