राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगाई चेकिंग पोस्ट - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अलवर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सभी जिला कलेक्टर को हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट होने पर ही राज्य में घुसने की अनुमति देने के आदेश जारी किया है. जिसके बाद शाहजहांपुर बॉर्डर पर अलवर पुलिस ने कोरोना चेकिंग पोस्ट लगाई.

Checking Post at Shahjahanpur Border, Corona in Alwar
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 5, 2021, 9:37 AM IST

बहरोड़ (अलवर). प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलेक्टर को हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट होने पर ही राज्य में घुसने की अनुमति देने के आदेश जारी किया है. जिसके बाद रविवार रात से प्रशासन अलर्ट हो गया है. शाहजहांपुर बॉर्डर पर कोरोना चेकिंग पोस्ट लगाकर रात को अचानक किए बदलाव के चलते प्रशासन अलर्ट दिखा.

कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त

रात को बॉर्डर पहुंचे नीमराना उपखंड अधिकारी योगेश देवल, नीमराना डीएसपी महावीर शेखावत, शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जोशी सहित प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में राज्य की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व वाहन सवारों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होने सबंधी जांच की. रिपोर्ट के अभाव में सैकड़ों कार सीमा से वापस दिल्ली की ओर वापस लौटाया गया. वाहन सवारों द्वारा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के समक्ष की मानमनुहार भी नागवार गुजरी.

पढ़ें-कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, बेस्ट प्राइज मार्ट सीज

इस दौरान पटवारी संदीप यादव, शाहजहांपुर ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा. साथ ही प्रशासन के कड़े रवैये के बाद हाईवे पर हरियाणा सीमा में लंबा जाम लग गया, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नीमराना उपखंड अधिकारी योगेश देवल, नीमराना डीएसपी महावीर शेखावत, शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जोशी सहित प्रशासनिक अधिकारी की मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details