बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर उपखंड में नाबालिग लड़की की जबरदस्ती शादी करवाने का मामला सामने आया है. बानसूर के एक गांव में 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी 50 साल के एक बुजुर्ग से कराई जा रही है. जिसके बाद इसकी शिकायत लड़की की मां ने बानसूर के उपखंड अधिकारी को दी.
वहीं उपखंड अधिकारी ने मौके पर तहसीलदार और महिला बाल विकास अधिकारी को भेजकर मौके पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा-निर्देश दिए. जिसके बाद तहसीलदार जगदीश बैरवा और महिला बाल विकास अधिकारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और लड़की से बयान लिए. लेकिन लड़की ने शादी से इनकार बताया, जबकि लड़की के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी.