अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना में एक युवती ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ सूंघा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अलवर: युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म...4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Rajasthan News
अलवर के उद्योग नगर थाना में एक युवती ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![अलवर: युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म...4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज Alwar Police News, case of gang rape in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11674666-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
सीओ साउथ ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 मार्च को वह घर से खेत की तरफ शौच के लिए जा रही थी. इसी बीच मोटरसाइकिल पर आए चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को बाइक पर बैठाकर ले गए. इसके बाद बेसुध हालत में बस में बैठा कर ले गए. पीड़िता को जब होश आया तो वह एक होटल में निर्वस्त्र पड़ी थी. उसने पूछा तो आरोपियों ने बताया कि वे उसे उत्तराखंड ले आए हैं. वहां, आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया.
मीणा ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अलवर लेकर आए और कोर्ट परिसर में खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए. आरोपियों ने यहां भी शराब के नशे में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह अपने पिता के साथ घर आई.
शुक्रवार को पीड़िता ने उद्योग नगर थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण करने और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.