राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश, 22 मामलों में है वांछित - गौ-तस्करी के मामले में फरार

अलवर के भिवाड़ी में तिजारा थाना पुलिस ने रविवार को 5 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी जिले के 10 मुख्य आरोपियों में से एक माना जाता है. इस आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है. इस आरोपी के खिलाफ करीब 22 मामले दर्ज हैं.

Alwar news, अलवर की खबर
5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 7:50 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी के तिजारा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. तिजारा पुलिस ने रविवार को जिले के मोस्ट वांटेड 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी जिले के दस मुख्य आरोपियों में शुमार है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया है.

5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी उन्नस पुत्र इजराइल निवासी आलापुर थाना तिजारा गौ-तस्करी के मामले में कई दिनों से पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा था. जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टे के साथ रूपवास गांव की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ 22 मामले दर्ज है.

पढ़ें- अलवर: बीजेपी नेता ओम माथुर ने शहीद अशोक यादव की मूर्ति का किया अनावरण

थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गौ-तस्करी के मामले में फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई, जिसमें रविवार को रूपवास गांव की पहाड़ियों से इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.

जितेंद्र नावरिया ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 22 मामले दर्ज हैं, जिनमें लगभग न्यायालय में चालान भी पेश किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है, ताकि मामले में अधिक से अधिक खुलासा हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details